छत्तीसगढ़ पटवारी विभागीय परीक्षा माह जून 2022 का परीक्षा परिणाम

विषयांतर्गत पटवारी विभागीय परीक्षा का आयोजन माह जून, 2022 को रायपुर में किया गया था। उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्न प्रेषित है। कृपया अपने स्तर से सर्व संबंधितों को परीक्षा परिणाम प्रसारित करने का कष्ट करे ।
संलग्न :- परीक्षा परिणाम click here
हमसे जुड़ें
आवश्यक निर्देश :
उपरोक्त पद से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अंतिम आधार मानें , हो सकता है हमसे लिपकीय त्रुटियाँ संभव हो. भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है . इस रोजगार की सूचना अपने दोस्तों को भी दें और जॉब अलर्ट वेब से जुड़े रहिये. यदि आपके पास कोई जॉब की सूचना है तो नीचे गूगल फॉर्म में जानकारी सबमिट कर सकते हैं हम शीघ्र प्रकाशित करेंगे.