पशु चिकित्सा सहायक शल्पज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के संविदा भर्ती 2022
कार्यालय : संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें चाँदनी चौक कलेक्ट्रोरेट रोड़ जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0गD) फोन नम्बर 07762-222405 फैक्स नं. 221120
विज्ञापन क्रमांक – 369/ स्था. ब./ 2022-23/ दिनांक :- 06.05-2022
पद नाम : पशु चिकित्सा सहायक शल्पज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
कार्य क्षेत्र : जिला- बस्तर छ0ग0
आवेदन पत्र : दिनांक 23.05.2022 तक

पशु चिकित्सा सहायक शल्पज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के संविदा भर्ती 2022
छ०ग शासन कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौगिकी विभाग, मंत्रालय भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक 522/एफ-8-15/35/2020 अटल नगर रायपुर दिनांक 26.05.2020 के द्वारा एवं कलेक्टर जिला- बस्तर द्वारा अनुमोदित जिला खनिज न्याास संस्थान (DMFT) से प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क 2404 / जि०प० / दिनांक 442022 के परिपालन में कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जगदलपुर, जिला- बस्तर छ0ग0 के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्पज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन पत्र मूल प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आवेदन पत्र दिनांक 23.05.2022 तक आमंत्रित किये जाते है रिक्त पदों का विवरण एवं आवश्यक नियम और आवेदन प्रारूप नीचे दिए जा रहे हैं जिसका पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं
हमसे जुड़ें
आवश्यक निर्देश :
उपरोक्त पद से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अंतिम आधार मानें , हो सकता है हमसे लिपकीय त्रुटियाँ संभव हो. भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है . इस रोजगार की सूचना अपने दोस्तों को भी दें और जॉब अलर्ट वेब से जुड़े रहिये. यदि आपके पास कोई जॉब की सूचना है तो नीचे गूगल फॉर्म में जानकारी सबमिट कर सकते हैं हम शीघ्र प्रकाशित करेंगे.