प्राचार्य / प्लेसमेंट अधिकारी / सहायक संचालक/ साईंटिफिक ऑफिसर के पद पर सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 18/ 2021 / परीक्षा / दिनांक 27.12.2021 के अंतर्गत प्राचार्य वर्ग-1 / प्राचार्य वर्ग-2 / प्लेसमेंट अधिकारी / सहायक संचालक (तकनीकी) (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग) के रिक्त कुल 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
उक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा जिला-रायपुर, दुर्ग-भिलाई एवं बिलासपुर में एवं आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 16 / 2021 / परीक्षा / दिनांक 03.12.2021, विज्ञापन क्रमांक 03/2022 / परीक्षा / दिनांक 13.01.2022, विज्ञापन क्रमांक 02 / 2022 / परीक्षा / दिनांक 14.01.2022 अंतर्गत सहायक संचालक, रेशम (ग्रामोद्योग विभाग), साईंटिफिक ऑफिसर (केमेस्ट्री) चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, सहायक संचालक (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) के क्रमशः रिक्त 01, 01. 10 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त पदों की पूर्ति हेतु जिला-रायपुर में लिखित परीक्षा 01 एवं 02 मई 2022 को आयोजित की जाएगी उक्त परीक्षा की समय-सारिणी का विवरण नीचे लिंक से प्राप्त करें :
प्राचार्य / प्लेसमेंट अधिकारी / सहायक संचालक/ साईंटिफिक ऑफिसर के पद पर सीधी भर्ती👈👈
हमसे जुड़ें
आवश्यक निर्देश :
उपरोक्त पद से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अंतिम आधार मानें , हो सकता है हमसे लिपकीय त्रुटियाँ संभव हो. भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है . इस रोजगार की सूचना अपने दोस्तों को भी दें और जॉब अलर्ट वेब से जुड़े रहिये. यदि आपके पास कोई जॉब की सूचना है तो नीचे गूगल फॉर्म में जानकारी सबमिट कर सकते हैं हम शीघ्र प्रकाशित करेंगे.